Cough Syrup: जानें क्या है DEG, आखिर क्यों इसे सिरप में मिलाया जाता?
भारत में कफ सिरप में ज़हरीला रसायन DEG मिलने के बाद बच्चों की मौत के मामले सामने आए हैं। लागत कम करने की लालच में कुछ निर्माता सुरक्षित केमिकल की जगह खतरनाक सॉल्वेंट मिला रहे हैं। अब समय है कि सरकार, अभिभावक और मेडिकल सिस्टम मिलकर सख्त कदम उठाएं।