भविष्य के युद्ध का नया हथियार: माइक्रो ड्रोन बन रहे सबसे घातक ताकत, क्या बदल जाएगा युद्ध का नक्शा?
माइक्रो ड्रोन आधुनिक युद्ध का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। हथेली जितने छोटे ये ड्रोन टोही, निगरानी और यहाँ तक कि हमला करने में भी सक्षम हैं। एआई तकनीक से लैस स्वार्म ड्रोन दुश्मन के ठिकानों को एक ही वार में तबाह कर सकते हैं।