भारत में होगा 2036 ओलंपिक? खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिया बड़ा अपडेट
2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) को आशय पत्र सौंप दिया है और अब संभावित मेजबान आयोग के साथ बातचीत जारी है। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में बताया कि पूरी प्रक्रिया भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा संचालित की जा रही है। हालांकि भारत ने अब तक किसी शहर का नाम प्रस्तावित नहीं किया है, लेकिन गुजरात सरकार इस दिशा में सक्रिय है। इस बीच, डोपिंग को लेकर भारत का रिकॉर्ड IOC के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, जिस पर सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।