Stock Market Closed: ट्रंप के 50% टैरिफ के दबाव में भारतीय शेयर बाजार लड़खड़ाया, सेंसेक्स 765 अंक लुढ़का
आज यानी 8 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 प्रतिशत टैरिफ प्रस्ताव का बड़ा असर देखा गया। बीएसई सेंसेक्स 765 अंक और एनएसई निफ्टी 232 अंक गिरकर बंद हुए। बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव दिखा, जहां इंडसइंड बैंक के शेयर 3.3% टूटे। निफ्टी बैंक 500 अंक नीचे आया। मिडकैप इंडेक्स में हल्की बढ़त तो रही लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट का माहौल रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी चुनाव और व्यापार नीतियों की अनिश्चितता के चलते आने वाले दिनों में बाजार अस्थिर रह सकता है।