हरियाणवी सिंगर रोनी रमन की महिलाओं और युवाओं को नसीहत, बोलीं-‘रील बनाओ, पर मर्यादा में रहकर…
मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में हुई सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत में हरियाणवी सिंगर रोनी रमन ने संस्कृति, मर्यादा और सोशल मीडिया के दायित्वों पर महत्वपूर्ण संदेश दिए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील बनाने वाली महिलाओं और युवाओं को नसीहत दी। रोनी ने बताया कि आधुनिकता जरूरी है, लेकिन जड़ों से जुड़ना सबसे बड़ी सफलता है।