शिक्षा के नाम पर अत्याचार… कापी न लाने पर प्रधानाचार्य ने मासूम छात्र को पीटा, शरीर पर चोट के निशान देख भड़के परिजन
सोनभद्र के बेटर मिलेनियम स्कूल में कक्षा 2 के छात्र शिवम मौर्य को कापी न लाने पर प्रधानाचार्य ने बेरहमी से पीटा, जिससे शरीर पर चोट के निशान बने। छात्र के पिता ने न्याय और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।