हरिद्वार से निकली PDA कलश यात्रा; पहुंची हरदोई, मिशन 2027 को लेकर यात्रा जारी
हरिद्वार से शुरू हुई PDA कलश यात्रा हरदोई पहुंची, जिसमें बरेली के कई लोग शामिल हैं। यात्रा का उद्देश्य 2027 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। यह अभियान PDA वर्ग में जागरूकता और एकता फैलाने के लिए निकाला गया है।