‘भारत डॉलर से खरीदता है सस्ता रूसी तेल’: ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो का भारत पर तीखा हमला, लगाए झूठे आरोप
डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत डॉलर से सस्ता रूसी तेल खरीदता है और उसे प्रोसेस कर अन्य देशों को भेजता है। नवारो ने पीएम मोदी की तस्वीर साझा कर नस्लीय टिप्पणी भी की और रूस-यूक्रेन युद्ध को ‘मोदी का युद्ध’ करार दिया।