पेट्रोलियम मंत्री के निर्देशों की अनदेखी, मीडिया से संवाद में नाकाम ONGC कम्युनिकेशन विभाग
ONGC के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन विभाग की लापरवाही अब उजागर हो रही है। पत्रकारों की शिकायतों के अनुसार, विभाग के अधिकारी न कॉल उठाते हैं, न ही संदेशों का जवाब देते हैं। इससे कंपनी की छवि पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और चेयरमैन अरुण सिंह के प्रयासों का प्रचार भी नहीं हो पा रहा। पारदर्शिता और संवाद के अभाव में मीडिया तक सही जानकारी नहीं पहुँच रही, जिससे ONGC की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में है। अब मांग उठ रही है कि विभाग की कार्यशैली की गंभीर जांच हो और सुधार के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।