NISAR Satellite Launch: अंतरिक्ष से धरती की निगरानी, NASA-ISRO का मिशन निसार लांच, जानें खासियत
अंतरिक्ष से धरती कर निगरानी रखने के लिए नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार (निसार) बुधवार को लॉन्च कर दिया। इसरो का जीएसएलवी-एफ16 रॉकेट बुधवार शाम 5.40 बजे निसार के साथ श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी और सेटेलाइट को सूर्य-समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करेगा।