महराजगंज का निक्कू जायसवाल मर्डर: हत्या के आरोपी अनिल गुप्ता को कब मिलेगी सजा? परिजनों के आंखों के नहीं सूख रहे आंसू?
बात साल 2012 की है, एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली में दरिंदों की बेरहमी का शिकार निर्भया हुई तो वहीं महराजगंज जिला कांप उठा था घुघुली इलाके में एक युवा व्यापारी निक्कू जायसवाल की चाकूओं से गला रेतकर की गयी सनसनीखेज निर्मम हत्या से। निर्भया के दोषी तो फांसी के फंदे पर झूल गये लेकिन निक्कू के परिवार को आज भी इंतजार है इंसाफ का। आठ साल पहले हुए इस मर्डर की पड़ताल करती डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट..