Uttarakhand: संगम पर उतरे स्वयं भगवान नारायण, केदारघाटी में गूंजे जयकारे; शुरू हुई पांडवों की लीला
रुद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी में देवउठनी एकादशी के अवसर पर भगवान नारायण का गंगा संगम पर स्नान कराया गया। इसके साथ ही देव निशानों और पांडव अस्त्र-शस्त्रों की पूजा-अर्चना के बाद पारंपरिक पांडव नृत्य का शुभारंभ हुआ, जो अब दो से तीन माह तक चलेगा।