Prayagraj Clash: दो पक्षों में हुआ विवाद, गोली चलने इलाके में दहशत, लोग हुए घरों में बंद
प्रयागराज के नैनी पीडीए सी ब्लॉक में बच्चों में जमकर विवाद हो गया जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। विवाद बढ़ा तो बड़े भी मारपीट करने लग गए। घटना के बाद कॉलोनी में रहे लोग अपने अपने घरों में पहुंच गए क्योंकि ऐसे में अफरा तरफी मच गई।