Cricket: पांचाल का शतक, भारत ए ने 1-0 से जीती सीरीज़
प्रियांक पांचाल (109 रन) और करूण नायर (नाबाद 51) की पारियों से भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन शुक्रवार को तीन विकेट पर 202 रन बनाने के साथ अपनी पारी घोषित कर दी।