म्यूचुअल फंड्स में निवेश का माहौल गरम, अक्टूबर में बना नया रिकॉर्ड; जानें अब किधर है रुझान
अक्टूबर में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM 79.87 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा। इक्विटी फंड्स में 24,690 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज हुआ और निवेशकों की संख्या में भी तेज उछाल देखने को मिला। वेशक अब लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में बैलेंस्ड ग्रोथ की ओर बढ़ रहे हैं।