चंदौली में भारी बारिश के कारण गिरा कच्चा मकान, पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, जानें पूरा माजरा
चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र के बुधवार गांव में लगातार हो रही बारिश के चलते एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। मकान के मलबे में दबकर पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मलबे से निकाला। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।