आजादी के बाद सबसे बड़ा खेल सुधार… लोकसभा में पास हुआ स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, खेल मंत्री ने कही ये बात
लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रीय खेल विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक पारित कर दिए गए। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसे स्वतंत्रता के बाद का सबसे बड़ा खेल सुधार बताया, जबकि विपक्षी सदस्य विधेयकों की प्रक्रिया से अनुपस्थित रहे। विधेयक के जरिए खेल संघों में जवाबदेही और पारदर्शिता लाने के लिए राष्ट्रीय खेल बोर्ड (NSB) का गठन प्रस्तावित है, जो भारत को 2036 ओलंपिक की दावेदारी की दिशा में मजबूती देगा।