Investment News: छोटी बचत से बड़ा लाभ, 30 साल में बनें करोड़पति; जानें आसान तरीका
म्यूचुअल फंड में SIP के ज़रिए, छोटे निवेशों को लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न में बदलना संभव है। सिर्फ़ ₹2,000 की मासिक SIP से 30 सालों में ₹1.59 करोड़ तक का फंड बनाया जा सकता है। सही निवेश से वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होती है।