Commonwealth Championship: चोट, संघर्ष और फिर गोल्ड…मीराबाई चानू ने वापसी करते ही रचा इतिहास
भारतीय स्टार भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने अहमदाबाद में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम भारवर्ग में कुल 193 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। चोट से उबरने के बाद यह उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता थी। स्नैच में सिर्फ एक प्रयास सफल रहा, लेकिन क्लीन एंड जर्क में मजबूत प्रदर्शन करते हुए उन्होंने वापसी की।