Bureaucracy: अश्विनी भिड़े, के.एच. गोविंदराज समेत चार वरिष्ठ IAS अधिकारी ACS पद पर पदोन्नत
महाराष्ट्र सरकार ने 1995 बैच के चार वरिष्ठ IAS अधिकारियों को अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नति पाने वालों में अश्विनी भिड़े, के.एच. गोविंदराज, विकासचंद्र रस्तोगी और राधिका रस्तोगी शामिल हैं।