हिमाचल में बादल फटने से तबाही: बाढ़, भूस्खलन और टूटे संपर्क के बीच सेना ने संभाला मोर्चा, जानें ताजा अपडेट
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बुधवार शाम बादल फटने से अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं। शिमला, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और किन्नौर ज़िलों में सैकड़ों सड़कें बंद हो गईं, पुल बह गए और कई घर बहाव में आ गए। हालात गंभीर हैं, लेकिन सेना और प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।