Health Warning: शॉपिंग बिल के साथ आ सकता है एक अनदेखा ज़हर, जानें कैसे
हम रोज़मर्रा की जिंदगी में खरीदारी के बाद जो पेपर रसीद हाथ में लेते हैं, वह हमारी सेहत पर गंभीर असर डाल सकती है। थर्मल पेपर पर छपी इन रसीदों में मौजूद BPA जैसे रसायन हार्मोन को बिगाड़ सकते हैं और कई बीमारियों का कारण बन सकते हैं।