रायबरेली की सड़कों पर अचानक गूंजे जयकारे, जिसे देख हर कोई हैरान
काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी महोत्सव और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जिले के परिषदीय विद्यालयों में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर से लेकर गांव तक के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया। भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से शहर की गलियां गूंज उठीं।