550 वीं गुरू नानकदेव की जयंती पर बाइक रैली का आयोजन, दिल्ली से फतेहगढ़ साहिब तक की जाएगी रैली
दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के अवसर पर समाज में भाईचारा, शान्ति, प्रेम और मानवता का सन्देश देने के उद्देश्य से छह अक्टूबर को दिल्ली के गुरद्वारा रकाब गंज से पंजाब के गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब तक की बाइक रैली का आयोजन कर रही है।