निक्की हत्याकांड से उठे कई सवाल: पब्लिक डोमेन में अब तक क्यों नहीं आई एफआईआर कॉपी? 24 घंटे के अंदर UPCOP में अपलोड करने का है नियम
निक्की हत्याकांड मामला प्रदेश में सुर्खियों में है, वहीं अब तक एफआईआर की कॉपी पब्लिक डोमेन में सामने नहीं आना कई सवाल खड़े कर रहा है। यूपी पुलिस के UPCOP पोर्टल पर 24 घंटे के भीतर एफआईआर अपलोड करना अनिवार्य है, लेकिन इस मामले में देरी पारदर्शिता और जांच की नीयत पर सवाल उठाती है।