न्यू ईयर ईव पर डिलीवरी ठप? Zomato-Swiggy से Amazon तक गिग वर्कर्स की देशव्यापी हड़ताल, जानें क्या है मांगे?
नए साल से ठीक पहले 31 दिसंबर को Zomato, Swiggy, Blinkit, Zepto, Amazon सहित प्रमुख प्लेटफॉर्म्स से जुड़े गिग वर्कर्स देशव्यापी हड़ताल पर जा रहे हैं। गिरती कमाई, असुरक्षित 10-मिनट डिलीवरी और सामाजिक सुरक्षा की कमी के विरोध में यह कदम उठाया गया है।