बाढ़ की चपेट में यूपी के 17 जिले: सीएम योगी ने खुद संभाली कमान, इन 10 मंत्रियों को 84 हजार लोगों की सुरक्षा के लिए लगाया
उत्तर प्रदेश के 17 जिले इस समय भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे लाखों लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इन हालातों की निगरानी कर रहे हैं और प्रशासन को लगातार निर्देश दे रहे हैं कि राहत कार्यों में किसी तरह की ढिलाई न हो। टीम-11 के मंत्री भी जिलों में पहुंचकर हालात का जायज़ा ले रहे हैं और रात्रि विश्राम भी वहीं कर रहे हैं, जिससे प्रशासनिक अमले में सक्रियता बनी रहे।