National Lazy Day: दिनभर आलस महसूस करने के हो सकते हैं ये कारण, जानें इससे निपटने के आसान उपाय
हर साल 10 अगस्त को मनाया जाने वाला “नेशनल लेज़ी डे” हमें आराम करने और खुद को रिचार्ज करने की एक मज़ेदार वजह देता है। नेशनल लेज़ी डे सिर्फ आराम का दिन नहीं, बल्कि एक मौका है यह समझने का कि आखिर हमें बार-बार क्यों लगता है आलसीपन। जानिए उन 5 वजहों को जो आपको दिनभर सुस्त बनाए रखती हैं और साथ ही उनके असरदार समाधान।