Sonbhadra News: आवारा पशुओं से त्रस्त आदिवासी और दलित किसान, ओबरा प्रशासन से समाधान की मांग
सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र में आदिवासी, दलित और अन्य समुदायों के किसान आवारा पशुओं की समस्या से जूझ रहे हैं। रात के समय ये पशु खेतों में घुसकर फसलें चर जाते हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसान प्रशासन से बार-बार निवेदन कर रहे हैं कि इस समस्या का कानूनी और स्थायी समाधान निकाला जाए। स्थानीय गौशाला में सिर्फ बाहरी पशुओं को रखा जाता है, जिससे गांव के मवेशी अब भी खुले घूम रहे हैं। बारिश के कारण खेती पहले से ही प्रभावित है, ऊपर से आवारा पशुओं ने किसानों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।