Patna News: जब ‘ब्लूटूथ नॉइस’ बन गया बिहार का निवासी, सिस्टम की पोल खोलता अजीबोगरीब मामला
बिहार में प्रशासनिक सुशासन और सरकारी व्यवस्था की पारदर्शिता के दावे को एक युवक ने अनोखे तरीके से परख डाला, और जो सामने आया उसने सभी को हैरत में डाल दिया। यह अजीबो-गंभीर मामला सामने आया है पटना जिले के बाढ़ अंचल कार्यालय से, जहां एक युवक ने जानबूझकर “ब्लूटूथ नॉइस” नाम से फर्जी जानकारी के आधार पर निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया और किसी ने कोई आपत्ति नहीं की।