पाकिस्तान: लाखों की संपत्ति वाले अफगान खाली हाथ देश छोड़ने को मजबूर
हाजी मुबारक शिनवारी 1982 में अपने पांच बेटों और दो भाइयों के साथ पाकिस्तान आये थे। उन्होंने कड़ी मेहनत से वस्त्र, परिवहन और ऋण देने समेत विभिन्न व्यवसाय का एक नेटवर्क तैयार किया और अब कराची के बाहरी इलाके में ‘अल-आसिफ स्क्वायर’ में कई संपत्तियों के मालिक हैं।पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट