भीलवाड़ा में दुर्गा शक्ति अखाड़ा में पहुंचे टी राजा सिंह, युद्ध और बुरखे को लेकर दिया ये बड़ा बयान
भीलवाड़ा के दुर्गा शक्ति अखाड़े के 9वें स्थापना दिवस पर 4,000 बालिकाएं घोष करते हुए पथ संचलन में शामिल हुईं। मुख्य अतिथि टी राजा सिंह ने धर्मनिष्ठा और शास्त्र-शस्त्र ज्ञान को लेकर संदेश दिया। कार्यक्रम में शस्त्र पूजन, घोष प्रदर्शन और कटार दीक्षा जैसी कई धार्मिक गतिविधियाँ हुईं।