दहेज, फिजूलखर्च शादी और प्री-वेडिंग पर विराम: हिंदू जीवनशैली में होगा बदलाव! काशी विद्वत परिषद ने नई हिंदू आचार संहिता की जारी
काशी विद्वत परिषद ने हिंदू परंपराओं में सुधार और सामाजिक संतुलन की दिशा में पहल करते हुए एक नई हिंदू आचार संहिता जारी की है। 400 पन्नों के इस दस्तावेज में दहेज, फिजूलखर्ची, ब्रह्मभोज, विवाह, मंदिरों की मर्यादा और धर्म में वापसी जैसे विषयों पर स्पष्ट दिशानिर्देश दिए गए हैं। यह संहिता अक्टूबर 2025 से पूरे देश में लागू की जाएगी।