जी20 डिजिटल अर्थव्यवस्था के तहत भारत ने इन चार देशों के साथ किया खास समझौता
भारत ने बुधवार को यहां समाप्त हुई जी20 डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यसमूह (डीईडब्ल्यूजी) की तीसरी बैठक में चार देशों आर्मेनिया, सिएरा लियोन, सूरीनाम और एंटीगुआ एवं बारबुडा के साथ जनसंख्या पैमाने पर लागू होने वाले एक डिजिटल समाधान ‘इंडिया स्टैक’ साझा करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर