“दिल्ली चुनाव में माहौल टाइट है”…Karol Bagh में BJP vs AAP…देखिये करोलबाग विधानसभा में चलेगी झाडू या खिलेगा कमल
सेंट्रल दिल्ली की करोलबाग विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का पिछले तीन विधानसभा चुनाव में दबदबा रहा हैं, लेकिन भाजपा ने पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम को मैदान में उतारकर मुकाबला दिलचस्प कर दिया हैं। “दिल्ली चुनाव में माहौल टाइट है” कार्यक्रम में देखिये करोलबाग सीट की पूरी सियासी पड़ताल