कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें: Uttarakhand में 0°C तक पहुंचा तापमान, धुंध-पाला का बड़ा अलर्ट
उत्तराखंड में 3 दिसंबर को कड़ाके की सर्दी चरम पर रहने वाली है। मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 5–8°C और पहाड़ों में 1–4°C के बीच रहेगा। कई स्थानों पर पाला जमने की संभावना है। शाम और रात के तापमान में भारी गिरावट से ठंड और तेज महसूस होगी।