पिथौरागढ़ में शुरू हुआ ऐसा अभियान, जिसने बच्चों के भविष्य को अंधेरे से रोशनी की ओर मोड़ा
पिथौरागढ़ जनपद में पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और जिला बाल कल्याण समिति ने मिलकर एक सराहनीय और जनहितकारी पहल की है। मंगलवार को ज्ञानदीप इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़ में भिक्षावृत्ति, बाल श्रम और मानव तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत छात्रों और उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई।