Dehradun: उपेक्षा की उड़ान में खो गया डोईवाला का तितली पार्क, 6 साल से लगा ताला
देहरादून के डोईवाला का तितली पार्क बीते 6 वर्षों से उपेक्षा का शिकार होकर बंद पड़ा है। लाखों की लागत से बना यह पर्यटक आकर्षण कभी 80 प्रजातियों की तितलियों से सजा था। अब पर्यटक सिर्फ बंद गेट और ताले देख लौट जाते हैं।