Bihar Congress: बिहार की सियासत करवट लेने को तैयार, कांग्रेस के रोजगार मेले से क्यों गर्माई गठबंधन की राजनीति?
बिहार की सियासत एक बार फिर करवट लेने को तैयार है लेकिन इस बार मुद्दा न मंदिर है, न मंडल। 2025 के विधानसभा चुनाव के पहले, ‘नौकरी और रोज़गार’ वह चिंगारी बन गया है जिसने महागठबंधन के अंदर ही सवालों की आग सुलगा दी है। अब सवाल उठ रहा है क्या कांग्रेस ‘महागठबंधन’ के भीतर ही एक नया ‘राजनीतिक मैदान’ बना रही है? या यह सिर्फ एक चुनावी रणनीति है?