अंतरिक्ष से वापसी को तैयार ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, घर वापसी से पहले दी ‘दावत’, पढ़ें पूरी खबर
भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री और पहले भारतीय ISS यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को धरती के लिए रवाना होंगे। अपने 14 दिवसीय मिशन के अंतिम दिनों में उन्होंने साथियों संग अंतरिक्ष में भोजन का आनंद भी लिया। नासा द्वारा जारी की गई तस्वीरों में शुक्ला और उनकी टीम शून्य गुरुत्वाकर्षण में भोजन करते नजर आए। घर वापसी से पहले यह पल उनके मिशन का यादगार हिस्सा बन गया।