इंडिगो फ्लाइट्स फिर से शुरू? 95% नेटवर्क बहाल, जानिए रिफंड और उड़ानों की पूरी स्थिति
इंडिगो ने छह दिन के रुकावट के बाद 95 प्रतिशत नेटवर्क कनेक्टिविटी बहाल की। शनिवार को 135 डेस्टिनेशन पर फ्लाइट्स भरी गईं और 700 से अधिक उड़ानें संचालित हुईं। एयरलाइन ने यात्रियों को रिफंड और सामान डिलीवरी का भरोसा भी दिलाया।