TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मचने वाला है बड़ा ड्रामा, क्या नॉयना के चक्कर में बिखर जाएगा तुलसी-मिहिर का रिश्ता
टीवी शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” के आने वाले एपिसोड्स में एक नाटकीय मोड़ देखने को मिलेगा। नोइना, मिहिर को फंसाने की कोशिश करेगी और गायत्री, तुलसी के मन में शक के बीज बोएगी। हालाँकि, तुलसी अब खुद सब कुछ देखने के लिए अमेरिका जाने का फैसला करेगी।