Site icon Hindi Dynamite News

YouTube News Feature: यूट्यूब पर आया एक नया बदलाव, अब पहले जैसे सर्च नहीं कर पायेंगे वीडियो

YouTube ने अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए अमेरिका में एक नया AI आधारित सर्च कैरोसेल फीचर पेश किया है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
YouTube News Feature: यूट्यूब पर आया एक नया बदलाव, अब पहले जैसे सर्च नहीं कर पायेंगे वीडियो

नई दिल्ली: YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सर्च फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर का नाम AI सर्च कैरोसेल रखा गया है। इसका उद्देश्य यूजर्स को बेहतर और अधिक सटीक जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे वीडियो देखने से पहले ही उसके विषयवस्तु को समझ सकें।

कैसे काम करता है यह नया फीचर?

YouTube के अनुसार, यह नया AI सर्च कैरोसेल फीचर फिलहाल अमेरिका में कुछ YouTube Premium यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। जब कोई यूजर शॉपिंग, ट्रैवल या किसी खास जगह से जुड़ा सर्च करता है, तो उसे सर्च रिजल्ट पेज पर एक नया इंटरफेस दिखाई देता है। इसमें सबसे ऊपर एक बड़ा वीडियो क्लिप होता है और उसके नीचे कुछ छोटे वीडियो थंबनेल होते हैं। साथ ही, हर वीडियो के साथ एक टेक्स्ट विवरण भी होता है जिसे AI द्वारा जेनरेट किया गया है।

यूट्यूब एआई फ़ीचर (सोर्स-इंटरनेट)

किन यूजर्स को मिलेगा यह फीचर?

AI आधारित कन्वर्सेशनल टूल भी हुआ उपलब्ध

YouTube ने इसके साथ ही अपने कन्वर्सेशनल AI फीचर को भी विस्तार दिया है। अब यह फीचर कुछ नॉन-प्रीमियम यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया गया है। इस टूल का उपयोग यूजर्स वीडियो स्क्रीन पर Like, Share और Download बटन की लाइन में दिख रहे Sparkle आइकन पर टैप कर सकते हैं।

यह AI फीचर Google Gemini पर आधारित है। इसके जरिए यूजर्स वीडियो से जुड़े सवाल पूछ सकते हैं या संबंधित अन्य वीडियो की सिफारिश प्राप्त कर सकते हैं। अभी यह केवल एंड्रॉयड डिवाइसेज पर ही काम कर रहा है।

YouTube की ओर से क्या कहा गया?

YouTube ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि यह फीचर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लाया गया है। सर्च कैरोसेल फीचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो वीडियो की विषयवस्तु को जल्दी से समझना चाहते हैं और बिना देखे ही निर्णय लेना चाहते हैं कि वीडियो उनके लिए उपयोगी है या नहीं।

Exit mobile version