Site icon Hindi Dynamite News

Tech Update: Meta ला रहा है WhatsApp में AI आधारित Quick Recap फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Meta ने WhatsApp में एक नया AI आधारित फीचर ‘Quick Recap’ पेश करने की तैयारी कर ली है, जिससे यूजर्स एक साथ कई चैट्स का संक्षिप्त सारांश एक क्लिक में देख सकेंगे। यह फीचर उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा जो लंबे समय तक WhatsApp से दूर रहते हैं।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Tech Update: Meta ला रहा है WhatsApp में AI आधारित Quick Recap फीचर, जानें कैसे करेगा काम

New Delhi: WhatsApp लगातार यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में Meta अब एक बेहद उपयोगी और स्मार्ट फीचर ‘Quick Recap’ लाने की तैयारी कर रहा है, जो चैटिंग को और अधिक स्मार्ट बनाएगा।

WABetaInfo की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल Android बीटा वर्जन 2.25.21.12 में देखा गया है और फिलहाल विकास के चरण में है। Quick Recap फीचर की मदद से यूजर्स एक साथ कई अनरीड चैट्स का सारांश सिर्फ एक टैप में देख सकेंगे।

कैसे काम करेगा यह नया फीचर?

Quick Recap दरअसल WhatsApp के मौजूदा चैट समरी सिस्टम का अपग्रेडेड वर्जन है। अभी यह सुविधा सिर्फ अमेरिका में एकल चैट समरी के रूप में उपलब्ध है, लेकिन नए फीचर के ज़रिए यूजर्स पांच तक चैट्स चुन सकते हैं और उनके संक्षिप्त विवरण AI से तुरंत पा सकते हैं।

यह फीचर उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जो किसी कारणवश लंबे समय तक WhatsApp से दूर रहते हैं और उन्हें हर चैट को खोलकर पढ़ने की झंझट से गुजरना पड़ता है। अब AI की मदद से कुछ ही सेकंड में उन्हें हर चैट की मुख्य बातें पता चल सकेंगी।

कैसे मिलेगा यह ऑप्शन?

WABetaInfo के अनुसार, इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Chats टैब में जाकर कुछ चैट्स को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद ऊपर दाईं ओर दिखने वाले तीन डॉट्स वाले मेन्यू में ‘Quick Recap’ का विकल्प दिखाई देगा। इस पर टैप करते ही Meta की AI तकनीक उन चैट्स को प्रोसेस करके एक सटीक सारांश स्क्रीन पर दिखा देगी।

गोपनीयता को लेकर क्या है Meta का दावा?

Meta का कहना है कि यह फीचर ‘Private Processing’ तकनीक पर आधारित होगा, जिसमें यूजर की प्राइवेसी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन, सिक्योर एनक्लेव और सुरक्षित कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग किया जाएगा। इससे न Meta और न ही WhatsApp आपकी चैट्स या उनके सारांश को पढ़ सकेंगे।

वैकल्पिक रहेगा यह फीचर

यह फीचर पूरी तरह वैकल्पिक होगा। यूजर को इसे मैनुअली ऑन करना होगा, यह डिफॉल्ट रूप से एक्टिव नहीं होगा। साथ ही, WhatsApp की ‘Advanced Chat Privacy’ से सुरक्षित चैट्स का सारांश इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।

कब तक होगा लॉन्च?

फिलहाल यह फीचर WhatsApp के Android बीटा यूजर्स के लिए परीक्षण के तहत जारी किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ हफ्तों में इसे बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा और फिर धीरे-धीरे सभी Android यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा।

Exit mobile version