Tech News: क्या फोन की भी होती है एक्सपायरी डेट? जानिए स्मार्टफोन की असली उम्र पहचानने के तरीके

क्या आप पता हैं कि स्मार्टफोन की भी एक्सपायरी डेट होती है? हर फोन की उम्र होती है, जिसके बाद परफॉर्मेंस, बैटरी और सुरक्षा कमजोर होने लगती है। जानिए फोन की औसतन उम्र कितनी होती है, कौन-से संकेत बताते हैं कि अपग्रेड का वक्त…

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 October 2025, 3:21 PM IST
google-preferred

New Delhi: हममें से ज्यादातर लोग जब नया स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो यह सोचते हैं कि यह कम से कम कई सालों तक हमारा साथ देगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फोन की भी एक "एक्सपायरी डेट" होती है? जी हां, जैसे किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की एक तय उम्र होती है, वैसे ही आपके फोन की भी एक सीमित उम्र होती है। फर्क बस इतना है कि इस पर कोई तारीख नहीं लिखी होती, बल्कि इसे पहचानने के कुछ संकेत होते हैं।

फोन की एक्सपायरी डेट का मतलब क्या है?

फोन की एक्सपायरी डेट का मतलब यह नहीं है कि वह अचानक काम करना बंद कर देगा। बल्कि यह उस समयावधि को दर्शाती है जब तक आपका फोन बेहतरीन प्रदर्शन, सुरक्षा अपडेट्स और सॉफ्टवेयर सपोर्ट देता है। जैसे-जैसे यह अवधि खत्म होती है, फोन का सिस्टम धीमा पड़ने लगता है, बैटरी बैकअप घटता है और सिक्योरिटी रिस्क बढ़ जाते हैं।

फोन की औसतन उम्र कितनी होती है?

  • आम तौर पर एक स्मार्टफोन की औसतन उम्र 3 से 5 साल होती है। हालांकि यह पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आप फोन का उपयोग कैसे करते हैं और किस कंपनी का मॉडल है।
  • फ्लैगशिप फोन जैसे iPhone, Samsung Galaxy S सीरीज़ या OnePlus Pro मॉडल आम तौर पर 5 साल तक अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
  • जबकि मिड-रेंज या बजट फोन (जैसे Redmi, Realme, Poco) लगभग 3 साल तक ही अपनी पूरी क्षमता से चलते हैं। उसके बाद इनका परफॉर्मेंस गिरने लगता है।
Mobile

फोन की भी होती है एक्सपायरी डेट

कैसे पहचानें कि फोन अपनी उम्र पूरी कर रहा है?

कुछ संकेत बताते हैं कि आपका फोन अब धीरे-धीरे अपनी एक्सपायरी के करीब है:

  • फोन बार-बार हैंग या स्लो होने लगता है।
  • बैटरी जल्दी खत्म होती है या अचानक फोन बंद हो जाता है।
  • ऐप्स बार-बार क्रैश होने लगते हैं।

Tech News: सिर्फ डिस्काउंट नहीं, स्मार्ट टीवी खरीदते वक्त इन टेक्निकल बातों का भी रखें ध्यान

  • फोन को अब सिक्योरिटी या सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना बंद हो गया है।
  • चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर या कैमरा जैसी हार्डवेयर चीजें जवाब देने लगती हैं।
  • अगर इनमें से कई समस्याएं आपको महसूस हो रही हैं, तो यह संकेत है कि अब फोन अपग्रेड करने का समय आ गया है।

फोन की लाइफ कैसे कैलकुलेट करें?

फोन की उम्र का अंदाजा लगाने के लिए कुछ बातें ध्यान में रखी जा सकती हैं:

  • हर ब्रांड अपने फोन को लॉन्च के बाद 3 से 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देता है।
  • अब कुछ कंपनियां जैसे Samsung और Google अपने डिवाइस को 7 साल तक का सपोर्ट दे रही हैं।
  • हर बैटरी में करीब 500 से 800 चार्जिंग साइकल की लिमिट होती है। अगर आप फोन रोज चार्ज करते हैं, तो 2.5 से 3 साल में इसकी क्षमता घटने लगती है।
  • अगर आपका फोन नए ऐप्स या गेम्स को ठीक से नहीं चला पा रहा, तो यह भी संकेत है कि उसका परफॉर्मेंस कम हो रहा है।

Tech News: क्या कोई फर्जी रिपोर्ट से बंद कर सकता है आपका Instagram अकाउंट? जानें सच और बचाव के तरीके

कैसे बढ़ाएं फोन की उम्र

फोन की उम्र बढ़ाने के लिए कुछ आसान आदतें अपनाना जरूरी है। नियमित सॉफ्टवेयर अपडेट्स करें, जरूरत से ज्यादा ऐप्स इंस्टॉल न करें, बैटरी को ओवरचार्ज न करें और फोन को ओवरहीट होने से बचाएं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 October 2025, 3:21 PM IST