Tech News: गूगल ने शिक्षा क्षेत्र के लिए लॉन्च किए नए AI टूल्स, छात्रों और शिक्षकों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

गूगल ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन (ISTE) सम्मेलन में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले AI टूल्स लॉन्च किए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 2 July 2025, 3:05 PM IST
google-preferred

New Delhi: गूगल इन दिनों तकनीकी क्षेत्र में नए-नए टूल्स लॉन्च कर रहा है इस ही कर्म में अब गूगल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए 30 से अधिक नए AI टूल्स लॉन्च किए हैं। अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर टेक्नोलॉजी इन एजुकेशन (ISTE) सम्मेलन के दौरान गूगल ने ‘Gemini in Classroom’ और ‘Gemini for Students’ नामक नई सेवाओं की घोषणा की। इन टूल्स का उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों दोनों को तकनीक की मदद से अधिक प्रभावी ढंग से पढ़ाने और सीखने में मदद करना है।

गूगल के अनुसार, ये AI टूल्स Google Workspace for Education के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए मुफ्त में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने बताया कि पिछले साल Google Classroom में Gemini AI फीचर्स जोड़ने के बाद अब यह नया अपडेट पेश किया गया है, जो पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली और उपयोगी है।

Gemini AI Features (Source-Google)

जेमिनी एआई फीचर्स (सोर्स-गूगल)

शिक्षकों के लिए क्या-क्या है नया?

गूगल के नए AI टूल्स की मदद से शिक्षक अब लेसन प्लानिंग, क्विज जनरेशन, प्रेजेंटेशन डिजाइन, वर्कशीट निर्माण, और ब्रेनस्टॉर्मिंग जैसे काम बहुत तेजी और सटीकता से कर सकेंगे। इसके अलावा, पढ़ाई को गेमिफिकेशन के ज़रिए रोचक बनाने के लिए भी कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

गूगल ने घोषणा की है कि जल्द ही NotebookLM और Gems नामक दो और महत्वपूर्ण AI टूल्स भी लॉन्च किए जाएंगे। NotebookLM की मदद से शिक्षक स्टडी गाइड और ऑडियो ओवरव्यू बना सकेंगे। वहीं Gems फीचर के जरिए वे अपना खुद का AI एक्सपर्ट बना पाएंगे, जो छात्रों को एक्स्ट्रा सपोर्ट देगा।

इन टूल्स की सबसे खास बात यह है कि अब शिक्षक छात्रों की शैक्षणिक प्रगति को बेहतर तरीके से ट्रैक कर पाएंगे। शुरुआत में ये फीचर K-12 अमेरिका के नेशनल और स्टेट लर्निंग स्टैंडर्ड्स पर आधारित होंगे, लेकिन भविष्य में इन्हें अन्य देशों के लर्निंग स्टैंडर्ड्स से भी जोड़ा जाएगा।

छात्रों के लिए Gemini for Students एप

छात्रों के लिए गूगल ने खास तौर पर Gemini for Students एप लॉन्च किया है। इसमें Gemini Canvas फीचर के माध्यम से छात्र किसी भी विषय पर अपना पर्सनलाइज्ड क्विज बना सकते हैं। इसके साथ ही इंटरएक्टिव डायग्राम्स और विजुअल्स की मदद से कठिन विषयों को भी आसान तरीके से समझा जा सकता है।

अभिभावकों और शिक्षकों के लिए सुपरविजन टूल्स और कंट्रोल्स भी उपलब्ध कराए गए हैं ताकि बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर नजर रखी जा सके।

सुरक्षा और गोपनीयता का विशेष ध्यान

गूगल ने यह भी स्पष्ट किया कि इन टूल्स में बच्चों की सुरक्षा और प्राइवेसी को प्राथमिकता दी गई है। बच्चों की चैट या डेटा का इस्तेमाल AI मॉडल को ट्रेन करने में नहीं किया जाएगा। इस नीति को तैयार करने में चाइल्ड सेफ्टी एक्सपर्ट्स की सलाह ली गई है।

Location : 

Published : 

No related posts found.