New Delhi: आज के डिजिटल युग में जहां हर सुविधा स्मार्टफोन पर मौजूद है, वहीं साइबर अपराधी भी अपने स्कैम के तरीके लगातार बदल रहे हैं। ऐसा ही एक नया ऑनलाइन घोटाला तेजी से फैल रहा है, जो खासकर बेरोजगार युवाओं, गृहिणियों और छात्रों को निशाना बना रहा है। स्कैमर्स WhatsApp और Telegram जैसे मैसेजिंग ऐप्स के माध्यम से लोगों को आसान पैसे कमाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं।
इस स्कैम की शुरुआत होती है एक आकर्षक मैसेज से जिसमें लिखा होता है कि आपको किसी यूट्यूब वीडियो को लाइक करना है, गूगल रिव्यू देना है या किसी वेबसाइट को रेटिंग देनी है। बदले में कुछ रुपये मिलने का वादा किया जाता है। ये टास्क इतने आसान और जल्दी पूरे होने वाले होते हैं कि लोग तुरंत आकर्षित हो जाते हैं।
कैसे बनता है धोखे का जाल
गुजरात की एक प्राइवेट बैंक में काम करने वाली 25 वर्षीय युवती सोरठिया इस स्कैम का शिकार हो गईं। Telegram पर उन्हें एक ग्रुप में जोड़ा गया, जहां शुरुआती टास्क पूरे करने के बाद उन्हें कुछ सौ रुपये भी मिले। इससे उनका भरोसा बढ़ा और फिर उन्हें ‘बड़े प्रोजेक्ट’ के नाम पर पैसे इन्वेस्ट करने को कहा गया। इस चक्कर में उन्होंने धीरे-धीरे 28 लाख रुपये तक गंवा दिए और कर्ज में डूब गईं। अंत में उन्होंने आत्महत्या कर ली। अपनी सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि वो इस जाल से निकल नहीं पा रहीं थीं।
कैसे पहचानें इस स्कैम को?
कोई औपचारिक जॉब ऑफर लेटर या ईमेल नहीं होता
बातचीत केवल WhatsApp या Telegram जैसे अनौपचारिक माध्यमों से होती है
इन्वेस्टमेंट करने पर ही “उच्च स्तरीय कार्य” या “बड़ी कमाई” का वादा किया जाता है
नकली डैशबोर्ड बनाकर दिखाया जाता है कि आपने कितना कमा लिया है
रेफरल सिस्टम के ज़रिए और लोगों को जोड़ने को कहा जाता है
बैंक डिटेल्स, OTP, पैन या आधार जैसी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है
कैसे बचें ऐसे ऑनलाइन जॉब स्कैम से?
जॉब ऑफर को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें।
किसी भी अजनबी को अपने बैंक की जानकारी, OTP या पासवर्ड न दें।
अगर कोई स्कैम लगे तो तुरंत cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
WhatsApp या Telegram पर आने वाले जॉब ऑफर्स से सावधान रहें।
कोई भी निवेश करने से पहले कंपनी की वैधता की पुष्टि करें।
इस तरह के स्कैम न केवल आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को तोड़ देते हैं। जरूरत है सजग रहने की, ताकि कोई और सोरठिया जैसी दर्दनाक घटना का शिकार न हो।