Site icon Hindi Dynamite News

Monsoon Tips: बारिश के मौसम में AC चलाएं इस खास मोड पर, बिजली का बिल आएगा कूलर जितना कम

बारिश के मौसम में उमस बढ़ जाती है और लोग राहत पाने के लिए एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC के एक खास मोड पर चलाने से न केवल ठंडक मिलेगी, बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा? जानिए कौन सा है वह मोड और कैसे करता है काम।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Monsoon Tips: बारिश के मौसम में AC चलाएं इस खास मोड पर, बिजली का बिल आएगा कूलर जितना कम

New Delhi: बारिश के मौसम ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन इससे जुड़ी उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। पसीने और चिपचिपाहट से परेशान लोग एयर कंडीशनर का सहारा ले रहे हैं, लेकिन एसी चलाने पर बिजली का भारी बिल जेब पर बोझ बन जाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे एसी मोड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अगर आप बारिश में इस्तेमाल करें, तो बिजली का बिल कूलर के बराबर ही आएगा।

एयर कंडीशनर में मिलते हैं तीन खास मोड

आमतौर पर एयर कंडीशनर में तीन मोड दिए जाते हैं कूल मोड, ड्राई मोड और फैन मोड। इन तीनों मोड्स का उपयोग अलग-अलग मौसम और जरूरत के हिसाब से किया जाता है। लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि बारिश या मॉनसून के मौसम में किस मोड का इस्तेमाल सबसे सही होता है।

बारिश में क्यों जरूरी है ड्राई मोड?

बारिश के मौसम में तापमान भले ही सामान्य से कम हो, लेकिन नमी यानी उमस काफी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप अपने एसी को ड्राई मोड पर चलाते हैं, तो यह नमी को प्रभावी तरीके से कम करता है। इस मोड में एसी का कंप्रेसर बहुत हल्का काम करता है और ज्यादा पावर की खपत नहीं होती। नतीजतन आपको राहत भी मिलती है और बिजली का बिल भी काफी कम आता है।

एसी का ड्राई मोड (सोर्स-गूगल)

कूलिंग और फैन मोड कब करें इस्तेमाल?

कूल मोड गर्मियों के लिए बना होता है। इसमें एसी का कंप्रेसर लगातार काम करता है, जिससे बिजली की खपत सबसे अधिक होती है। जबकि फैन मोड में सिर्फ पंखा चलता है, कंप्रेसर काम नहीं करता। यह मोड बेहद कम बिजली की खपत करता है और ठंडक के साथ-साथ हवा का सर्कुलेशन भी बनाए रखता है। फैन मोड को आप किसी भी मौसम में चला सकते हैं।

कैसे पहचानें ड्राई मोड?

एसी के रिमोट पर ड्रॉप जैसा आइकन यानी पानी की बूंद बना होता है, वह ड्राई मोड को दर्शाता है। इस पर स्विच करके आप अपने कमरे की उमस को कम कर सकते हैं और बिना ज्यादा खर्च किए ठंडक का आनंद उठा सकते हैं।

Exit mobile version