New Delhi: सरकार ने हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में अहम बदलाव किए हैं, जिनका सीधा असर घरेलू और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतों पर पड़ेगा। ये नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी और उम्मीद की जा रही है कि दिवाली के त्योहार पर उपभोक्ताओं को इनसे राहत मिलेगी। हालांकि, इस फैसले से स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे लोगों को निराशा हो सकती है।
स्मार्ट टीवी, एसी, डिशवॉशर होंगे सस्ते
GST दरों में कटौती से स्मार्ट टीवी, एयर कंडीशनर (AC), डिशवॉशर और अन्य घरेलू उपयोग के इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कीमतों में कमी आने वाली है। इसका फायदा खास तौर पर त्योहारों के सीजन में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को मिलेगा। इससे बाजार में मांग भी बढ़ने की उम्मीद है और इलेक्ट्रॉनिक रिटेल सेक्टर में हलचल तेज हो सकती है।
क्या स्मार्टफोन भी होंगे सस्ते?
स्मार्टफोन की कीमतों में गिरावट की उम्मीद कर रहे उपभोक्ताओं को झटका लगा है। सरकार के इस ताज़ा निर्णय का मोबाइल फोन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि स्मार्टफोन पर पहले से लागू 18% GST दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस वजह से स्मार्टफोन की कीमतों में कोई कटौती नहीं होगी। पहले से ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार स्मार्टफोन के सस्ते होने की संभावना कम है, और वही हुआ।
स्मार्टफोन पर GST कम क्यों नहीं हुआ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री के सूत्रों को पहले से ही पता था कि स्मार्टफोन को कम टैक्स स्लैब में लाना संभव नहीं होगा। मौजूदा समय में स्मार्टफोन पर 18% जीएसटी लगता है, और इससे नीचे का स्लैब सीधे 5% का है। ऐसे में स्मार्टफोन को 5% टैक्स कैटेगरी में लाना सरकार के लिए व्यावहारिक नहीं था।
हालांकि, इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने सरकार से अनुरोध किया था कि स्मार्टफोन को 5% स्लैब में लाया जाए, क्योंकि अब मोबाइल फोन एक जरूरत बन चुके हैं और डिजिटल इंडिया अभियान का अहम हिस्सा हैं।
GST लागू होने से पहले कम था टैक्स
जीएसटी लागू होने से पहले अधिकतर राज्यों में मोबाइल फोन को आवश्यक वस्तु माना जाता था और उस पर कम टैक्स लगाया जाता था। शुरुआत में स्मार्टफोन पर 12% GST लगाया गया था, लेकिन 2020 में इसे बढ़ाकर 18% कर दिया गया। फिलहाल, सरकार के ताजा फैसले में इस दर को यथावत रखा गया है, जिससे स्मार्टफोन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा।