कफ सिरप में छुपी मौत: 30-30 हजार में बनीं फर्जी फर्में, लाखों का जहरीला माल कहां गया? जानें बड़ा खुलासा
सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह बना हुआ है: इतनी बड़ी मात्रा में खरीदा गया कफ सिरप आखिर खपता कहां था? कई टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि ये सिरप नशे के नेटवर्क में गया, सीमावर्ती जिलों में भेजा गया, या नकली दवा निर्माण में कच्चे माल की तरह इस्तेमाल हुआ।